scorecardresearch
 

UP: राहुल ने दिए निर्देश, कांग्रेस 2 हफ्ते तक हर जिले में चलाएगी किसान कर्ज माफी अभियान

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की रणनीति को लेकर खासे गंभीर हैं. राहुल देवरिया से दिल्ली तक लगभग 3500 किलोमीटर की यात्रा करने वाले राहुल माहौल बनाए रखना चाहते हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की रणनीति को लेकर खासे गंभीर हैं. राहुल देवरिया से दिल्ली तक लगभग 3500 किलोमीटर की यात्रा करने वाले राहुल माहौल बनाए रखना चाहते हैं. इसीलिए यूपी कांग्रेस की तरफ से जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि 13 अक्टूबर से 27 अक्तूबर तक वो अपने जिले में किसान कर्ज माफ, बिजली का बिल आधा और न्यूनतम मूल्य का सही हिसाब के नारे और फॉर्म के साथ जन जागरण अभियान चलाएं.

राहुल करा रहे हैं मॉनिटरिंग
राहुल पहले से टिकट से जोड़कर इस मुद्दे को गंभीर मान रहे हैं. राहुल और टीम पीके इस बात की मॉनिटरिंग भी करवाएंगे कि किस किस जिला अध्यक्ष ने सही तरीके से काम नहीं किया और फिर उन पर एक्शन भी लिया जाएगा. पहले टिकट के लिए भरवाए गए फॉर्म्स की भी जांच की जा रही है.

Advertisement

फर्जीवाड़े से बचने के लिए पड़ताल
दरअसल पहले 10 हजार फॉर्म भरवाने वाले तीन टिकटार्थी ही उम्मीदवारी के लिए दावेदार माने जाने के फरमान के बाद कांग्रेसी जोर-शोर से इस काम में जुट गए. लेकिन उसमें फर्जीवाड़ा ना हो, इसलिए बाकायदा फोन करके और दिए गए पतों पर जाकर पड़ताल की जा रही है. इसी तरह जिलाध्यक्षों की भी अगले दो हफ्ते मॉनिटरिंग की जाएगी.

Advertisement
Advertisement