scorecardresearch
 

राहुल गांधी ने ढाबे में खाई दाल-रोटी, आज झांसी में करेंगे रोड शो

शनिवार को राहुल गांधी ने महोबा के रोड शो के बाद दिन का खाना एक छोटे से धाबे में खाया. कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने भी राहुल के साथ लंच का लुत्फ उठाया. राहुल ने खाने के बाद ढाबे के परिवारवालों के साथ खूब तस्वीरें खिंचवाई.

Advertisement
X
यूपी से दिल्ली तक किसान यात्रा पर निकले हैं राहुल गांधी
यूपी से दिल्ली तक किसान यात्रा पर निकले हैं राहुल गांधी

Advertisement

अपनी किसान यात्रा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रास्ते में कही चाय पी रहे हैं, तो कहीं समोसे का स्वाद ले रहे है. शनिवार को झांसी के रास्ते में राहुल गांधी ने महोबा के पास एक ढाबे में दोपहर का खाना खाया. यहां उन्होंने बड़े चाव से दाल-रोटी प्याज के साथ खाई. साथ ही उसके स्वाद की जमकर तारीफ भी की.

शनिवार को राहुल गांधी ने महोबा के रोड शो के बाद दिन का खाना एक छोटे से धाबे में खाया. कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने भी राहुल के साथ लंच का लुत्फ उठाया. राहुल ने खाने के बाद ढाबे के परिवारवालों के साथ खूब तस्वीरें खिंचवाई.

आज झांसी में रोड शो करेंगे राहुल गांधी
बता दें, महोबा की पहचान आज भी 12वीं शताब्दी के दो लड़ाके आल्हा और ऊदल से है. राहुल गांधी ने महोबा में दोनों की प्रतिमा पर जाकर फूल भी चढ़ाएं. इस दौरान उन्होंने महोबा में एम्स बनाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोगों से भी मिले. कांग्रेस उपाध्यक्ष रविवार को झांसी में रोड शो करेंगे.

Advertisement
Advertisement