कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में कांग्रेसियों ने आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं की लात-घूसों से पिटाई कर दी. अमेठी के रामलीला मैदान में 12 जनवरी को कुमार विश्वास की प्रस्तावित जनसभा से पहले ही 6 जनवरी को कांग्रेसियों ने बवाल कर दिया.
अमेठी के रामलीला मैदान में सोमवार को एक न्यूज चैनल ने राजनीतिक दलों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया था. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गौरीगंज के सपा विधायक राकेश सिंह, बीजेपी की प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रश्मि सिंह, कांग्रेस के अमेठी जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र, ‘आप’ के प्रवक्ता हरिकेश श्रीवास्तव रामलीला मैदान पर पहुंचे थे.
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता ‘आप’ कार्यकर्ताओं और प्रवक्ता से उलझ गए. कांग्रेसियों ने उनसे ‘आप’ की टोपी उतारकर आने को कहा. ‘आप’ कार्यकर्ताओं के इनकार करने पर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. बात मारपीट तक जा पहुंची. कांग्रेसियों ने ‘आप’ प्रवक्ता और कार्यकर्ताओं को लात घूंसों से पीट दिया. कार्यक्रम में मौजूद मीडियाकर्मियों ने कांग्रेसियों के इस कृत्य पर एतराज जताया तो विवाद शांत हुआ. हालांकि ‘आप’ के कार्यकर्ताओं ने मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है.