कुछ दिनों पहले सरकारी इमारतों को गांधी परिवार से जुड़े नेताओं का नाम दिए जाने पर सवाल उठाने वाले अभिनेता ऋषि कपूर का नाम एक सुलभ शौचालय को दिया गया है. अभिनेता के विरोध में यह काम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया है.
यूपी में इलाहाबाद के शिवाजी पार्क एरिया में इकट्ठा हुए कांग्रेसियों ने सुलभ शौचालय के ऊपर ऋषि कपूर के नाम का बोर्ड टांग दिया है. नाराज कांग्रेसियों ने कहा कि गांधी परिवार ने देश के विकास के लिए बड़ा योगदान दिया है. ऐसे में अभिनेता का सवाल उठाना वाजिब नहीं है.
Allahabad (UP): Congress supporters name public toilet after Rishi Kapoor in response to the actor's tweet pic.twitter.com/xuXFi7gj9u
— ANI UP (@ANINewsUP) May 24, 2016
'सुलभ शौचालय से बेहतर जगह नहीं'
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गांधी परिवार पर सवाल उठाते वक्त ऋषि कपूर ने अपना नाम भी सरकारी बिल्डिंग में लिखे जाने की ख्वाहिश जताई थी, इसलिए सुलभ शौचालय से बेहतर कोई और जगह नहीं मिली.
ट्विटर पर जताया था विरोध
बता दें कि 17 मई को लगातार कई ट्वीट करके ऋषि कपूर ने कहा था कि देश में रोडवेज, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों का नाम गांधी परिवार के लोगों के नाम पर ही क्यों रखा जा रहा है. महात्मा गांधी, भगत सिंह या अंबेडकर के नाम पर क्यों नहीं? उन्होंने कहा, 'हर चीज गांधी के नाम पर, मुझे मंजूर नहीं.'