scorecardresearch
 

कांग्रेस प्रवक्ता और कोऑर्डिनेटर बनने के लिए पास करना होगा एग्जाम!

कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि जिला स्तर पर लिखित और मौखिक परीक्षा के जरिए प्रवक्ता और कोऑर्डिनेटर का चयन किया जाएगा.

Advertisement
X
कांग्रेस की कोशिश लोगों को जोड़ने की
कांग्रेस की कोशिश लोगों को जोड़ने की
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वे भी हो सकेंगे शामिल जो नहीं हैं पार्टी के सदस्य
  • 15 नवंबर को उन्नाव में होगी लिखित परीक्षा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी से लोगों को जोड़ने के लिए "बनें यूपी की आवाज" अभियान शुरू किया है जिसके लिए जिला स्तर पर लिखित और मौखिक परीक्षा के जरिए प्रवक्ता और कोऑर्डिनेटर को चयन करेगी. इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक यूपी कांग्रेस कमेटी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से अन्य लोगों को जोड़ने के लिए एक नया अभियान शुरू किया है.

Advertisement

कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि जिला स्तर पर लिखित और मौखिक परीक्षा के जरिए प्रवक्ता और कोऑर्डिनेटर का चयन किया जाएगा. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक बीजेपी और आरएसएस के जहरीले प्रचार के खिलाफ देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए पार्टी बड़े पैमाने पर लोगों को जोड़ना चाहती है. 

उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं, वे भी पार्टी से जुड़कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. हर जिले में लिखित और मौखिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसकी शुरुआत लखनऊ मंडल से की जा रही है. इसके तहत 15 नवंबर को उन्नाव, 16 नवंबर को लखनऊ, 17 नवंबर को सीतापुर, 18 नवंबर को हरदोई, 20 नवंबर को रायबरेली, 21 नवंबर को लखीमपुर में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि कांग्रेस ने अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए इस अभियान का ऐलान किया था. पार्टी को उम्मीद है कि इस अभियान के जरिए पार्टी से लोग जुड़ेंगे.

 

Advertisement
Advertisement