यूपी के हाथरस जिले में एक सिपाही की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप एक सिपाही पर ही लगा है. आरोप है कि पिटाई करने वाले ने सिपाही को पेशाब भी पिलाया है.
मामला सिकंदराराऊ इलाके का है. घायल सिपाही का सिकंदराराऊ पुलिस ने मेडिकल टेस्ट कराया है. पीड़ित सिपाही योगेन्द्र सिंह यादव मूल रूप से फर्रुखाबाद का रहने वाला है और एटा पुलिस लाइन में तैनात है.
योगेन्द्र के शरीर पर चोट के निशान भी हैं. उसने सत्येन्द्र पुण्डीर नाम के सिपाही और उसके बेटे पर एटा से पकड़कर सिकंदराराऊ अपने घर लेकर आने और यहां अमानवीय यातना देने का आरोप लगाया है. आरोपी कासगंज जिले के वायरलेस ऑफिस में तैनात बताया गया है.
पीड़ित सिपाही का कहना है कि दो महीने पहले सत्येन्द्र की बेटी उसके साथ भागकर गई थी. इसी रंजिश में उसने इस वारदात को अंजाम दिया है.
योगेन्द्र ने कहा, 'सत्येन्द्र मुझे एटा से गाड़ी में डालकर अपने घर लाया. मुझे मारा-पीटा. उसने और उसके लड़के ने मुझे पेशाब पिलाया. वो मुझे जान से मारना चाहते हैं.'
सिकंदराराऊ पुलिस मामले की जांच कर रही है.