ग्रेटर नोएडा में दादरी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आठवीं की छात्रा से यूपी पुलिस के सिपाही ने रेप किया. सिपाही ने किशोरी को धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसके माता-पिता को जान से मार दिया जाएगा. वारदात के पांच दिनों बाद किशोरी के होश में आने पर घटना का खुलासा हुआ. फिलहाल किशोरी का इलाज जारी है. उसके पिता की ओर से दादरी कोतवाली में दी तहरीर के आधार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक दादरी क्षेत्र के एक गांव की निवासी किशोरी, कक्षा आठ में पढ़ती है. आरोप है कि 30 जुलाई को गांव निवासी व यूपी पुलिस के सिपाही अनिल भाटी ने किशोरी को किसी काम के बहाने से अपने घर बुलाया. उसने तमंचा दिखाकर किशोरी को जान से मारने की धमकी दी और रेप किया.
आरोपी सिपाही ने धमकी दी कि अगर इस घटना के बारे में उसने किसी को बताया तो उसके माता-पिता को जान से मार दिया जाएगा. छात्रा किसी तरह घर पहुंची. इसी दौरान उसकी हालत खराब हो गई और वह बेहोश हो गई. छात्रा को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. पांच दिन बाद छात्र को होश आया.
6 अगस्त को छात्रा ने परिजनों को सारी बात बताई जिसके बाद उसके पिता ने दादरी कोतवाली में तहरीर देकर मामला दर्ज करा दिया. सीओ अनुराग सिंह ने बताया कि आरोपी अनिल, यूपी पुलिस का सिपाही है और बुलंदशहर में तैनात है. उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. उसकी तलाश में बुलंदशहर और आसपास के क्षेत्र में दबिश दी जा रही है.