उत्तर प्रदेश के एक पुलिस कांस्टेबल ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर जिले के मोदीनगर इलाके में कथित तौर पर दसवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने इस करतूत की वीडियो बना ली और लड़की को धमकाया कि अगर वह इस बारे में किसी को भी बताएगी तो वीडियो को इंटरनेट पर डाल देंगे. मोदीनगर पुलिस के पास पहुंचकर लड़की ने तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. उसने आरोप लगाया है कि वह 4 दिसंबर को ट्यूशन से घर लौट रही थी तभी उसका पड़ोसी करन उसे एक जगह ले गया, जहां उसके दोस्त केशव और नितिन भी पहुंच गये. नितिन फैजाबाद पुलिस लाइन में कांस्टेबल है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की की शिकायत के आधार पर हमने फैजाबाद पुलिस लाइन में तैनात आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.