उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में एक सिपाही के खिलाफ एक युवती से बंदूक दिखाकर बलात्कार करने और सीडी बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोप है कि जिला पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवान ब्रजेश यादव ने 18 महीने पहले उसके बच्चों को ट्यूशन पढा़ने वाली एक युवती के साथ सिविल लाइन्स में स्थित अपने सरकारी आवास पर बंदूक दिखाकर बलात्कार किया. वह रेप की सीडी बनाकर युवती को ब्लैकमेल करता रहा.
पुलिस ने बताया कि यह मामला तब सामने आया, जब बीती रात युवती ने आपबीती वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी को बताई, जिनके निर्देश पर सिविल लाइन्स थाने पर ब्रजेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. बहरहाल, मामले की छानबीन चल रही है. आरोपी अब तक फरार है.