एक पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी ने यहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती को तीन दिन बाद शादी के लिये लड़के वाले देखने आने वाले थे.
पुलिस को शक है कि शायद वह किसी और से शादी करना चाहती थी इस लिये उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज में तैनात पुलिस इंसपेक्टर किशन सिहं का परिवार काकादेव के एम ब्लाक में रहता था. मंगलवार की शाम इंस्पेक्टर की बेटी नीलम (23) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
आत्महत्या का पता तब लगा जब नीलम की भाभी शीला उसके कमरे में पहुंची. उसने पंखे से उसका शव लटकता देखा. शीला के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गये और उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
घर वालों ने पुलिस को बताया कि आगामी रविवार को नीलम को देखने कुछ लोग आने वाले थे और शायद वह इससे परेशान थी क्योंकि दिन में उसने कई बार किसी से फोन पर बात की और उससे झगड़ा किया. पुलिस ने नीलम का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है तथा मामले की जांच कर रही है.