यूपी पुलिस पर एक बार फिर बेहद संगीन आरोप लगे हैं. बदायूं में दो सिपाहियों पर नाबालिग लड़की को अगवा करने और उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है. सहारनपुर में युवती से गैंगरेप
आरोपी पुलिसकर्मी बदायूं के मूसाझाग थाने में तैनात हैं. इन पुलिसवालों पर नाबालिग लड़की के साथ थाना परिसर में ही बने क्वार्टर में रेप करने का आरोप है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जबकि आरोपी पुलिसवाले फरार हैं.
उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों के खिलाफ ऐसे आरोप पहले भी सामने आते रहते हैं. बहरहाल, ताजा वारदात ने पुलिस महकमे पर गहरा धब्बा लगा दिया है.