उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर सोमवार शाम को कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई. बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या , दिनेश शर्मा मौजूद रहे. वहीं, बीएल संतोष , सुनील बंसल और स्वतंत्र देव भी बैठक में मोजूद रहे.
लखनऊ में हो रही इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति और चुनाव का रोडमैप तैयार किया गया. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव से लेकर विधान परिषद में चार सदस्यों के मनोनयन और परिषद में स्थानीय निकाय सदस्यों के चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की गई.
बीएल संतोष, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कोर कमेटी की बैठक में चुनाव के मद्देनजर सरकार की भूमिका पर मंथन किया.