देश के कई हिस्सों में कोरोना के आंकड़े कम होना शुरू हो गए हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश में भी यही रुझान देखने को मिल रहा है. दिल्ली में भी काफी दिनों बाद पहली बार एक हजार से कम कोरोना मामले सामने आए हैं.
अब उत्तर प्रदेश में भी पहली बार दो हजार से कम मामले आए हैं. जिससे माना जा रहा है कि प्रदेश दूसरी लहर पर धीरे-धीरे काबू पाने की ओर है.
दो हजार से कम मामले आने के पीछे योगी सरकार की 3T फॉर्मूला को माना जा रहा है, 3T से यहां मतलब है टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट. इसी की बदोलत राज्य में पहली बार 2000 से कम हुए कोविड के मामले सामने आए हैं.
यूपी में थमने लगे कोरोना केस, बढ़ेगा कर्फ्यू या मिलेगी ढील, राज्य सरकार का फैसला आज
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कुल 1908 मामले आए हैं. जबकि 6713 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. इसके साथ ही अब प्रदेश में कुल 41,000 एक्टिव मरीज रह गए हैं.
ये आंकड़े इसलिए अधिक सुकून देने वाले हैं क्योंकि बीते दिन राज्य में टेस्ट भी बड़ी संख्या में हुए हैं. पिछले चौबीस घंटे में कुल 3.40 लाख टेस्ट हुए हैं जिसमें से 1.42 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट थे.
चूंकि अब उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर काबू होती नजर आ रही है वैसे में आज योगी सरकार कोरोना कर्फ्यू को लेकर भी निर्णय ले सकती है, जिस तरह का ट्रेंड देखने को मिल रहा है उससे लगता है कि राज्य सरकार लोगों को आंशिक तौर पर कुछ राहत दे सकती है.
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने भी ऐसे संकेत दिए हैं कि कोरोना लॉकडाउन के प्रतिबंधों में कुछ ढील दी जा सकती है. आपको बता दें कि यूपी में 31 मई की सुबह के 7 बजे तक आंशिक कोरोना लॉकडाउन लागू है.