यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले हर रोज कम होते जा रहे हैं. कोरोना के मामले कम हो रहे हैं तो यूपी सरकार ने भी सख्ती कम करनी शुरू कर दी है. यूपी सरकार ने अभी एक दिन पहले ही कोरोना के 600 से कम एक्टिव केस वाले 55 जिलों में राहत देते हुए कोरोना कर्फ्यू से ढील का ऐलान किया था. अब सूची में छह और जिले जुड़ गए हैं.
यूपी के छह और जिलों को कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलेगी. जानकारी के मुताबिक बिजनौर, बागपत, मुरादाबाद, प्रयागराज, सोनभद्र और देवरिया जिले में आज से ही कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जा रही है. बताया जा रहा है कि ऐसा सरकार की ओर से निर्धारित उस मानक के तहत किया जा रहा है जिसमें कोरोना के 600 से कम एक्टिव केस वाले जिलों को कोरोना कर्फ्यू से राहत दिए जाने का प्रावधान है.
यूपी इन छह जिलों में भी कोरोना के एक्टिव केस 600 के नीचे आ गए हैं. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही यूपी सरकार के गृह विभाग ने कोरोना कर्फ्यू को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की थीं. इसमें उन जिलों को कोरोना कर्फ्यू से राहत देने की बात कही गई थी जिन जिलों में कोरोना के एक्टिव केस 600 से कम हैं. जब गाइडलाइंस जारी की गई थीं तब 55 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस 600 से कम थे.
अन्य 20 जिलों में एक्टिव केस 600 से अधिक थे. अब इन छह जिलों में भी कोरोना के एक्टिव केस में गिरावट आई है. ऐसे में शासन ने इन जिलों को भी कोरोना कर्फ्यू से छूट का ऐलान कर दिया है. यह राहत तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगी.