लॉकडाउन के दौरान योगी सरकार की पूरी कोशिश है कि उत्तर प्रदेश में किसी को भी जरूरी सामानों की किल्लत ना हो. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने अधिकारियों को आदेश दिया है कि राज्य में पहली वरीयता खाने और जरूरी सामनों की होम डिलीवरी को रखा जाए. योगी आदित्यनाथ ने बताया कि हम करीब 80 हजार गाड़ियों और कम्युनिटी किचन की मदद से लोगों तक जरूरी सामान और खाना घर-घर पहुंचा रहे हैं. हमारी प्राथमिकता जरूरतमंदों तक खाना और जरूरी सामान पहुंचना ही है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान जैसे तमाम बड़े राज्यों के मुख्यमंत्रियों से यूपी के नागरिकों को लेकर बातचीत की है. उन्होंने कहा कि 12 राज्यों के सीएम से बात हुई है कि उन राज्यों में रह रहे यूपी के नागरिकों के लिए सभी जरूरी चीजें मुहैया कराई जाएं. इस व्यवस्था में जो खर्च होगा उसका वहन यूपी सरकार करेगी. इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोडल ऑफिसरों को जिम्मेदारी भी दी है.
लॉकडाउन पर CM योगी ने बनाई 11 समितियां
कोरोना से जंग के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 तैयारी की है. दरअसल, लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए 11 समितियां बनाई गई है, जिसे टीम-11 का नाम दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 11 समितियों का गठन किया है.
इन समितियों में अलग-अलग विभाग के प्रमुख सचिव और अन्य अधिकारी शामिल हैं. इन्हें लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामान को पहुंचाने और सुविधाए प्रदान करवाने के साथ-साथ मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है. समिति हर 3 दिन पर सीएम योगी को रिपोर्ट देगी.
देश में चल रहा है 21 दिनों का लॉकडाउन
आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू कर दिया गया है जो कि 14 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान लोगों को अपने ही घरों में रहने की सलाह दी गई है. लोगों को जरूरी सामान की किल्लत ना हो इसके लिए सरकारें जरूरी सामनों और खाने का सामान घर-घर पहुंचा रही हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...