कोरोना वैक्सीनेशन के मिशन में उत्तर प्रदेश की ओर से आज बड़ा कदम उठाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में मंगलवार यानी एक जून से सभी 75 जिलों में 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है. अब से पहले ये सुविधा कुछ ही जिलों में चालू की गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी सूचना दी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि आज से प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के लिए निःशुल्क कोविड टीकाकरण महाभियान प्रारम्भ हो रहा है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस महाभियान को सफल बनाएं. आप सभी लगवाएं "टीका जीत का" और कोरोना की पराजय सुनिश्चित करें.
आज से प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के लिए निःशुल्क कोविड टीकाकरण महाभियान प्रारम्भ हो रहा है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 1, 2021
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस महाभियान को सफल बनाएं।
आप सभी लगवाएं "टीका जीत का" और कोरोना की पराजय सुनिश्चित करें।
कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा
बता दें कि 18 से 44 साल की कैटेगरी के लोगों के लिए 1 मई से वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी, लेकिन यूपी में कुछ जिलों में इसे शुरू किया गया था. अब ये सुविधा सभी जिलों में है. सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी रहेगी.
कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों के लिए सुविधा
कोरोना की तीसरी लहर अगर आती है, तो उसमें बच्चों पर ज्यादा खतरा बताया जा रहा है. ऐसे में यूपी सरकार की ओर से विशेष कदम उठाए जा रहे हैं. मंगलवार से यूपी के वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उन अभिभावकों के लिए अलग व्यवस्था होगी, जिनके बच्चे 12 साल से कम उम्र के हैं.
कोरोना महामारी के बीच बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अभिभावकों का कोविड टीकाकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 1, 2021
अगर आपका बच्चा 12 वर्ष से कम आयु का है, तो यथाशीघ्र निकटतम "अभिभावक स्पेशल टीकाकरण बूथ" पर जाएं और लगवाएं "टीका जीत का"।
कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना महामारी के बीच बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अभिभावकों का कोविड टीकाकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा. अगर आपका बच्चा 12 वर्ष से कम आयु का है, तो यथाशीघ्र निकटतम "अभिभावक स्पेशल टीकाकरण बूथ" पर जाएं और लगवाएं "टीका जीत का", कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा.
जून में एक करोड़ टीके लगाने का लक्ष्य
आपको बता दें कि यूपी सरकार अब वैक्सीनेशन को रफ्तार देने में जुट गई है. यूपी में जून महीने में एक करोड़ से अधिक टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेश में कोरोना के मामलों में कुछ कमी दर्ज की जा रही है, ऐसे में वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाकर कोरोना को खत्म करने का लक्ष्य है. अभी तक यूपी में 1.80 करोड़ वैक्सीन की डोज़ लग चुकी हैं.