scorecardresearch
 

अखिलेश ने किया था कोरोना वैक्सीन का विरोध, बुआ और फूफा ने लगवाया टीका

कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के रिश्तेदार टीका लगवा रहे हैं. मंगलवार को अखिलेश की बुआ और फूफा ने टीका लगवाया.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अखिलेश के बुआ-फूफा ने लगवाया टीका
  • शिवपाल सिंह यादव भी जल्द लगवा सकते हैं टीका

कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के रिश्तेदार ने टीका लगवा लिया है. मंगलवार को अखिलेश की बुआ और फूफा ने टीका लगवाया. इटावा के रहने वाले डॉक्टर अजंट सिंह, जो कि मुलायम सिंह के इकलौते बहनोई हैं, उन्होंने अपनी पत्नी कमला सिंह के साथ 9 मार्च को कोरोना का टीका लगवाया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2 जनवरी को हुई एक प्रेस वार्ता में कहा था कि भाजपा का यह कोरोना का वैक्सीन है, इसलिए मैं इस पर कैसे भरोसा कर सकता हूं. इस बयान के बाद उनके कई समर्थक और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने भी कोरोना के टीके का विरोध किया था.

इटावा के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने भी कोरोना का टीका लगवाने का विरोध किया था लेकिन अब अखिलेश यादव के रिश्तेदार आगे बढ़कर टीका लगवा रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि अखिलेश यादव और उनके बाकी परिवार के लोग टीका लगवाते हैं या नहीं. 

इस बीच खबर है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी जल्द ही कोरोना वैक्सीन ल गवा सकते हैं. शिवपाल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वह जिला अस्पताल में टीका लगवाएंगे. उनके साथ उनकी पत्नी भी कोरोना का टीका लगवा सकती हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज चल रहा है. इस फेज में 60 साल से अधिक आयुवर्ग के लोगों और 45 साल से अधिक आयुवर्ग के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. देश में अब तक 2 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.

 

Advertisement
Advertisement