कोरोना वायरस अब भारत में भी अपने पैर पसार रहा है. देश में अब तक कोरोना के 26 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. गुजरात के सूरत में भी दो संदिग्ध केस सामने आए हैं. इस बीच आगरा के एक होटल को मेहमानों के लिए बुकिंग बंद करने का आदेश दिया है. दरअसल, इसी होटल में इटली से लौटा संक्रमित शख्स ठहरा था.
प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि एहतियात के तौर पर एक होटल को अगले आदेश तक बुकिंग रद्द करने के लिए कहा गया है. फिलहाल होटल को सेनेटाइज किया जा रहा है. इसी होटल में कोरोना वायरस से संक्रमित शख्स ठहरा था और बर्थडे पार्टी दिया था. इस शख्स के संपर्क में आने से कई लोग संक्रमित हो गए हैं.
पढ़ें: चीन, ईरान के बाद अब इटली में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर, 100 से ज्यादा मौत
आगरा में कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. बुधवार को 40-50 स्थानीय लोगों ने कोरोना के संदेह में अस्पताल में जांच के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. अब इनका जांच किया जाएगा. इससे पहले आगरा के 6 लोगों में कोरोना के रिजल्ट पॉजिटिव मिले है. इन सभी को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में रखा गया है.
पढ़ें: देश में अब तक 29 केस कन्फर्म, सूरत में भी संदिग्ध, सरकार बोली- डरने की जरूरत नहीं
भारत में कोरोना वायरस से ग्रसित कुल 29 मरीज कन्फर्म हो चुके हैं, जिनमें से केरल के 3 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज पूरा हो चुका है. बाकी 26 मरीजों में से 16 इटली के नागरिक हैं, जो बतौर टूरिस्ट भारत आए हैं. एक मरीज इटली के इन सैलानियों का ड्राइवर है, जो भारतीय है.
इसके अलावा एक मरीज दिल्ली का है, जिसके संपर्क में आने से आगरा में रहने वाले उसके ही 6 रिश्तेदार भी कोरोना से ग्रस्त हो गए हैं. एक मरीज गुरुग्राम का है, जबकि आखिरी एक मरीज तेलंगाना का है. हालांकि, सरकार पूरी तरह से चौकन्नी हो चुकी है और खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सामने आकर देश को आश्वस्त करना पड़ा.