scorecardresearch
 

कोरोना रिटर्न्सः यूपी में 8वीं कक्षा तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद

कोरोना के कारण यूपी में आज यानी 3 अप्रैल से 11 अप्रैल तक कक्षा एक से आठवीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

Advertisement
X
बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश (फाइल फोटोः पीटीआई)
बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया स्कूल बंद का आदेश
  • स्कूल प्रशासनिक कार्य कराएं तो हो प्रोटोकॉल का पालन

कोरोना वायरस की तेजी से फैलती महामारी ने केंद्र के साथ ही राज्य सरकारों के माथे पर भी बल ला दिया है. कोरोना रिटर्न्स का असर भी देशभर में दिखने लगा है. कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए सरकार तमाम कड़े कदम उठा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोरोना के कारण बने हालात को देखते हुए स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी है.

Advertisement

कोरोना के कारण यूपी में आज यानी 3 अप्रैल से 11 अप्रैल तक कक्षा एक से आठवीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने शासनादेश में कहा है कि कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त स्कूलों के साथ ही अन्य बोर्ड, निजी विद्यालयों में 11 अप्रैल तक शैक्षणिक कार्य बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है.

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस अवधि में छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे. शासनादेश में यह भी कहा गया है कि यदि विद्यालय में अन्य प्रशासकीय कार्य कराये जाने हैं तो कोरोना के प्रोटोकॉल का अनुपालन हो, इसका पूरा ध्यान रखना होगा. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही राजधनी लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमण के 940 नए मामले सामने आए थे. 

Advertisement

लखनऊ में उसी दिन कोरोना के कारण नौ लोगों की मौत भी हुई थी. वहीं, अकेले राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 4587 थी. वहीं, अगर पूरे प्रदेश पर नजर डालें तो कोरोना से संक्रमण के 2967 नए मामले सामने आए थे. यूपी में कुल 16 लोगों की मौत हो गई थी. प्रदेश में कोरोना के 14 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं.

 

Advertisement
Advertisement