scorecardresearch
 

लखनऊ: श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए नहीं मिली जगह, चबूतरे पर जलाई चिता

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भैसा कुंड श्मशान घाट में परिजनों को अंतिम संस्कार की जगह नहीं मिली, तो उन्होंने प्लास्टिक शेड के नीचे ही चिता जला दी दी. नतीजा ये हुआ कि शेड पूरी तरह जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ.

Advertisement
X
शेड के जलने के बाद आग खुद ही बुझ गई.
शेड के जलने के बाद आग खुद ही बुझ गई.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ के भैसा कुंड श्मशान घाट का मामला
  • जहां लोग बैठते हैं, उसी चबूतरे पर जला दी चिता
  • चबूतरे के ऊपर प्लास्टिक शेड पूरी तरह जलकर खाक

उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इससे जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. आलम ये है कि अब श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने के लिए जगह भी नहीं मिल रही. गुरुवार को राजधानी लखनऊ के भैसा कुंड श्मशान घाट में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

Advertisement

दरअसल, यहां जब एक परिवार को अपने रिश्तेदार के शव का अंतिम संस्कार करने की जगह नहीं मिली, तो उन्होंने प्लास्टिक शेड के नीचे ही चिता में अग्नि दे दी. नतीजा ये हुआ कि आग की लपटों से शेड पूरी तरह जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि आग फैली नहीं, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

गुरुवार को भैसा कुंड घाट पर अंतिम संस्कार के लिए जगह ही नहीं थी. इसके बाद परिवार वालों ने अपने रिश्तेदार के शव का अंतिम संस्कार चबूतरे पर ही कर दिया. ये चबूतरा लोगों के बैठने के लिए बनाया गया था और छांव के लिए इसे प्लास्टिक शेड से ढंका गया था. अंतिम संस्कार के दौरान आग की लपटें तेज हो गईं, तो चिता की आग ने प्लास्टिक शेड को अपनी जद में ले लिया. जानकारी के मुताबिक, पूरा शेड जल जाने के बाद आग खुद ब खुद बुझ गई. अगर ये आग वहां रखी लकड़ियों में फैल जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. गनीमत रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ.

Advertisement

इसी भैसा कुंड श्मशान घाट का एक वीडियो कुछ दिन पहले वायरल भी हुआ था, जिसमें एक साथ कई सारी चिताएं जलाई जा रही थीं. जिसके बाद नगर निगम ने घाट के बाहर नीली टीन की शेड की चादर से बाउंड्री बना दी. ताकि वहां से गुजर रहे लोगों और मीडियाकर्मियों को श्मशान के अंदर की स्थिति ना दिखाई पड़े. 

गुरुवार को लखनऊ में कोरोना के 5,183 नए मामले सामने आए, जबकि 26 लोगों की मौत हो गई. वहीं, पूरे यूपी में गुरुवार को बीते 24 घंटे में 22,439 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 104 लोगों की मौत भी हुई है. ये लगातार दूसरा दिन रहा, जब 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. राज्य में अब तक 7,66,360 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 9,480 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल, कोरोना के 1,29,848 मरीजों का इलाज चल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement