scorecardresearch
 

कोरोना: गौतमबुद्ध नगर-गाजियाबाद में सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स और जिम बंद

गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एहतियातन सभी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और जिम बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

Advertisement
X
देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले (तस्वीर-PTI)
देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले (तस्वीर-PTI)

Advertisement

  • कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 112
  • कई राज्यों में सिनेमा हॉल, जिम और मल्टीप्लेक्स बंद

देश में कोरोना वायरस पांव पसार चुका है. दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एहतियातन सभी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और जिम बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

प्रशासन के इस निर्देश का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस धारा के तहत तब कार्रवाई तब की जाती है जब प्रशासन कोई जरूरी आदेश जारी करता है और उसका पालन नहीं किया जाता.

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस से मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश से कोरोना वायरस के कुल 13 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 5 का इलाज हो चुका है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 33 लोग संक्रमित हो गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: नहीं माना पाकिस्तान, सार्क वीडियो कॉन्फ्रेंस में फोड़ दिया कश्मीर बम

लखनऊ में भी जिम-सिनेमा हॉल बंद

लखनऊ में भी जिला प्रशासन ने जिम, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, क्लब और स्वीमिंग पूल बंद करने का आदेश दिया है. प्रशासन ने 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए जा रहे हैं. आदेश का उल्लंघन करने आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना से 2 लोगों की हो चुकी मौत

कोरोना वायरस की वजह से भारत में 2 लोग जान भी गंवा चुके हैं. 13 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 112 केस पॉजिटिव पाए गए हैं.

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली और गुजरात में भी सिनेमा हॉल को बंद रखने का निर्देश दिया जा चुका है. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया है. साथ ही प्रदेश सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, मैरिज हॉल, सार्वजनिक पुस्तकालय, वॉटर पार्क, जिम, स्वीमिंग-पूल, आंगनवाड़ी आदि को आगामी आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया गया है.

गुजरात में भी स्कूल-कॉलेज बंद

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच गुजरात सरकार ने सोमवार को राज्य के सभी स्कूलों, कॉलेजों समेत अन्य शैक्षिक संस्थानों को दो सप्ताह तक बंद रखने का फैसला लिया है. राज्य ने सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर प्रतिबंध लगा दिया है, और इसे एक दंडनीय अपराध बना दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: SAARC कॉन्फ्रेंस में PAK ने की 'दोस्त' की तारीफ, कहा- कोरोना से निपटना चीन से सीखें

मुंबई में 'ग्रुप टूर' पर रोक

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है. 33 मामले सामने आने के बाद पुलिस ने रविवार को सभी प्रकार के ग्रुप टूर पर प्रतिबंध लगा दिया है . यह आदेश रविवार से प्रभावी है. इसमें 31 मार्च तक निजी टूर ऑपरेटरों या अन्य द्वारा स्वतंत्र रूप से एक साथ यात्रा करने वालों के घरेलू या विदेशी दौरे शामिल हैं.

राजस्थान में भी प्रतिबंध

राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयास में 30 मार्च तक राज्यभर के सभी स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों और जिम बंद करने का फैसला लिया है. कोरोना वायरस को पैर पसारते देख बिहार में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement