उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति सुधरती दिख रही है. सक्रिय मरीजों की संख्या भी कम हो गई है और मौत के आंकड़ों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन इस समय चुनौती ये है कि कोरोना से ठीक होने के बाद भी मरीज पूरी तरह फिट नहीं हो पा रहे हैं. उन्हें कई दूसरी बीमारियों से लड़ना पड़ रहा है. अब इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. कहा गया है कि अब पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट के लिए मरीज को कोई पैसा नहीं देना होगा.
यूपी में 'पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट' फ्री
प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने बताया है कि यूपी सरकार की तरफ से उन मरीजों को मुफ्त में इलाज दिया जाएगा जिन्होंने कोरोना पर तो जीत दर्ज कर ली है लेकिन वे फिर भी पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. सरकार का ये कदम कई लोगों की जिंदगी आसान बना सकता है क्योंकि अभी कोरोना के मामले जरूर कम हो रहे हैं, लेकिन पोस्ट कोविड जो मरीजों को दिक्कतें आ रही हैं, उनका इलाज एक बड़ी चुनौती है. उसे देखते हुए सरकार की तरफ से पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट को फ्री कर देना एक बड़ा फैसला है.
UP govt to provide free treatment to those who have recovered from COVID but have to be admitted to medical college for other post #Covid treatment: Alok Kumar, Principal Secretary Medical Education pic.twitter.com/ECDsASBGrM
— ANI UP (@ANINewsUP) May 26, 2021
यूपी में कोरोना के सुधरते हालात
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. राज्य में रिकवरी रेट भी 94.7 फीसद पर पहुंच गया है. कम हुए मामलों का श्रेय बहुत हद तक राज्य में लागू कोरोना कर्फ्यू को दिया जा रहा है जिस वजह से ये कोविड की चेन भी टूट पाई है और संक्रमण की रफ्तार को भी धीमा करने में मदद मिली है.
अब इन्हीं बात को समझते हुए सरकार की तरफ से 31 मई तक इस कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है. अभी भी लोगों पर तमाम तरह की पाबंदियां जारी हैं और बिना वजह घर से निकलने की अनुमति नहीं रहने वाली है.
क्लिक करें- सबसे पहले वैक्सीन लगवाने वाले पुरुष विलियम शेक्सपियर की मौत, परिवार ने की ये अपील
31 मई तक दूसरी लहर पर काबू- योगी
सीएम योगी की तरफ से कहा गया है कि 31 मई तक उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पा लिया जाएगा. उन्होंने भरोसा जताया है कि देश के सबसे बड़े राज्य ने कोरोना के खिलाफ एक बेहतरीन लड़ाई लड़ी है और अब जीत भी सिर्फ एक कदम दूर है. यूपी में वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए भी ग्लोबल टेंडर निकाले जा रहे हैं. ऐसे में अब सारा फोकस कोरोना के मामलों से शिफ्ट होकर टीकाकरण पर पहुंच गया है और कोशिश की जा रही है जल्द राज्य की ज्यादातर आबादी को टीका लगा दिया जाए.