कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत में भी इस संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के साढे़ सात सौ से ज्यादा मामले सामने आए हैं. देशभर में कोरोना वायरस का आंकड़ा बुधवार को 5 हजार से ज्यादा हो गया है जबकि दोपहर तक 149 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. इस बीच उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले काफी बढ़े हैं और सूबे में हर दूसरा केस तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों का है.
उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस के कुल सवा तीन सौ से ज्यादा मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो भी चुकी है. इसमें से आधे से ज्यादा केस तबलीगी जमात से जुड़े हो लोगों के हैं. हालांकि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की शाम ट्वीट कहा था कि यूपी में उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 314 केस हैं. इनमें से 168 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं. प्रदेश में कोरोना को रोकने के लिए हर स्तर पर भारत सरकार की मदद से प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं.
कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश के करीब 37 जिलों तक अपने पांव पसार चुका है.सूबे में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले मेरठ मंडल में सामने आए हैं, जिनमें नोएडा जिले में सबसे ज्यादा 60 के करीब केस सामने आ चुके हैं. बरेली में 6, बुलंदशहर में 3, बस्ती में पांच, पीलीभीत में 2, कौशांबी में एक और मुरादाबाद में दो कोरोना मरीज मिले हैं और इसमें एक भी तबलीगी जमात का नहीं है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, यूपी के आगरा में अभी मिले 52 मरीजों में 32 तबलीगी जमात के हैं. इसके अलावा लखनऊ में 22 में से 12, गाजियाबाद में 23 में से 14, लखीमपुरखीरी में चार में से तीन, सीतापुर में सभी आठ, मथुरा में दो में से एक, कानपुर नगर में आठ में से सात, वाराणसी में सात में से चार, शामली में 17 में से 16, जौनपुर में तीन में से दो और बागपत में दो में से एक मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हुए पाए गए हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
मेरठ में 33 में से 13, गाजीपुर में सभी 5 ,हापुड़ में सभी 3 ,सहारनपुर में सभी 17, बांदा में दो, महाराजगंज में सभी छह, हाथरस में सभी चार, मिर्जापुर में दो, रायबरेली में दो, औरैया और बाराबंकी में एक-एक, गाजीपुर में सभी पांच, आजमगढ़ में सभी तीन, फिरोजाबाद में सभी चार, हरदोई में एक, प्रतापगढ़ में सभी तीन, कौशांबी में एक और बदायूं में एक मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के केस
देश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. महाराष्ट्र कोरोना के मरीजों की संख्या हजार पार करने वाला पहला राज्य है फिलहाल बुधवार की दोपहर तक साढ़े 11 सौ से ज्याजा पॉजिटिव केस कोरोना संक्रमण के मिल चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के 1 हजार से ज्यादा केस एक्टिव हैं और साठ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
तमिलनाडु-दिल्ली में कोरोना के मामले
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है, राज्य में कोरोना वायरस के सात सौ से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 7 की मौत भी हो चुकी है. हालांकि, 19 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, दिल्ली में तबलीगी जमात के मरकज का मामला सामने आने के बाद राजधानी में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. दिल्ली में फिलहाल 600 से ज्यादा केस सामने आए हैं और 9 लोगों की मौत भी चुकी है.