scorecardresearch
 

...जब नहर में जा गिरा हिरण, लॉकडाउन भूल ग्रामीणों ने बचाई जान

ललितपुर जिले के जाखलौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बन्दरगुढ़ा के पास जंगल से बाहर निकलकर आया एक हिरण पानी से भरी नहर में जा गिरा. हिरण को ग्रामीणों ने निकाला.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • उत्तर प्रदेश के ललितपुर की घटना
  • युवकों ने लगा दी नहर में छलांग

कोरोना वायरस की महामारी के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही लगभग शून्य है. इस कारण जंगलों में निवास करने वाले जीव-जन्तु स्वच्छंद होकर जंगल से बाहर आकर घूमते हुए देखे जा रहे हैं. इस दौरान कुछ हादसे भी हो रहे हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में लॉक डाउन के दौरान जंगली क्षेत्रों में वाहनों और लोगों की कम आवाजाही की वजह से जंगली जानवर जंगल से बाहर निकलकर सड़कों पर घूमते हुये नजर आ जाते हैं. जिले के जाखलौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बन्दरगुढ़ा के जंगल से बाहर निकलकर आया एक हिरण पानी से भरी नहर में जा गिरा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

हिरण काफी समय तक नहर में ही फंसा रहा. वह कोशिश तो कर रहा था, लेकिन नहर से बाहर नहीं निकल पा रहा था. नहर के किनारे से गुजर रहे किसी स्थानीय नागरिक की नजर पानी में फंसे हिरण पर पड़ी. उसने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. नहर में हिरण के फंसे होने की सूचना पर लॉकडाउन के बावजूद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

हिरण की जान बचाने के लिए कुछ लड़कों ने नहर के पानी में छलांग लगा दी. काफी मशक्कत के बाद पानी में फंसे हिरण को नहर से बाहर निकाल लिया गया. पानी से बाहर निकलने के बाद हिरण सरपट दौड़ते हुए जंगल की ओर चला गया.

Advertisement
Advertisement