वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर मुंबई से पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में दो लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. मृतकों में एक लंबे समय से बीमार चल रहा दिव्यांग शामिल है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है. जीआरपी ने स्वास्थ विभाग की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दोनों मृतक मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार हुए थे. मृतक दिव्यांग मूल रूप से जौनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, जो अपने परिवार के साथ सफर कर रहा था. वह मंगलवार रात खाना खाने के बाद सो गया था. इसके बाद बुधवार सुबह वह नहीं उठा और मृत पाया गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन में सफर के दौरान ही दोनों लोगों की मौत हो गई.
मृतक दिव्यांग के परिजनों का कहना है कि वह कई दिनों से बीमार चल रहा था, जबकि दूसरे श्रमिक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. आपको बता दें कि भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है. इस जानलेवा वायरस को फैलने से रोकने के लिए मोदी सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
लॉकडाउन के चलते लोगों का कामकाज ठप हो गया है और प्रवासी मजदूर अपने घरों के लिए लगातार पलायन कर रहे हैं. इन प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें और बसें चलाई जा रही हैं. इसके अलावा प्रवासी मजदूर पैदल और साइकिल से भी अपने घरों के लिए लौट रहे हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
वहीं, कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. अब तक भारत में एक लाख 51 हजार 755 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 4 हजार 337 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 64 हजार 425 से ज्यादा लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
अगर दुनियाभर की बात करें, तो कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 56 लाख 15 हजार 685 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 3 लाख 51 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस घातक वायरस की सबसे ज्यादा चपेट में अमेरिका है, जहां कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 16 लाख 81 हजार से ज्यादा हो चुका है, जबकि एक लाख के करीब लोग दम तोड़ चुके हैं.