scorecardresearch
 

Mayo Hospital के निदेशक के खिलाफ केस दर्ज, कोरोना काल में तय रेट से ज्यादा पैसे लेने का आरोप

मायो हॉस्पिटल के संचालक और प्रबंध निदेशक पर केस दर्ज हुआ है. जांच कमेटी ने रिपोर्ट तैयार की, जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ है. हॉस्पिटल पर आरोप है कि रेट से ज्यादा पैसे अस्पताल प्रशासन की ओर से लिए जा रहे हैं.

Advertisement
X
अस्पताल प्रशासन पर मनचाही रकम मरीजों से वसूलने का आरोप (प्रतीकात्मक तस्वीर-PTI)
अस्पताल प्रशासन पर मनचाही रकम मरीजों से वसूलने का आरोप (प्रतीकात्मक तस्वीर-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेट से ज्यादा पैसे मरीजों से ऐंठने का आरोप
  • गोमती नगर थाने में ACMO ने दर्ज कराया केस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित मायो हॉस्पिटल के संचालक और प्रबंध निदेशक पर अनियमितताओं के चलते केस दर्ज हुआ है. हॉस्पिटल प्रबंधन पर आरोप है कि यहां मरीजों से तय दरों से ज्यादा रकम वसूली जा रही है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है.

Advertisement

एक जांच कमेटी ने पहले हॉस्पिटल की यथास्थिति पर रिपोर्ट तैयार की, जिसके बाद गोमतीनगर थाने में एसीएमओ ने अस्पताल प्रबंधन पर केस दर्ज कराया है. ऐसा आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों से मोटी रकम वसूली है. 

गोमतीनगर थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक तय प्रावधानों से अधिक रकम मरीज से वसूली गई है. इस शिकायत की जांच में उप जिलाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी और अधीक्षक शामिल रहे. चार सदस्यीय इस टीम ने पूरे मामले की गंभीरता से पड़ताल की, जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है. 

'एक बेड के लिए 100 कतार में थे, मरीज के मरने का इंतजार था', हालात बता भावुक हुए गोरखपुर DM
 
 

ACMO ने गोमतीनगर थाने में दर्ज कराई शिकायत

किन आरोपों के तहत चलेगा केस?
दर्ज शिकायत के मुताबिक अस्पताल पर एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1897 और उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी अधिनियम 2020 की सुसंगत धाराओं के तहत केस चलाने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें उत्तर प्रदेश कोविड-19 विनियमावली 2020 में निहित प्रावधानों के तहत भी केस चलाया जाएगा.

आपदा को अवसर समझ रहे प्राइवेट अस्पताल

Advertisement

महामारी के दौर में भी कुछ प्राइवेट अस्पताल मरीजों से मनचाही रकम वसूल रहे हैं. परिजनों की मजबूरी है कि अस्पताल की हर मांगें अपने मरीजों की जान बचाने के लिए उन्हें पूरी करनी पड़ रही है. लखनऊ के मेट्रो अस्पताल, साईं लाइफ अस्पताल और आशी अस्पताल पर भी मरीजों से ऐसी ही वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं. कोविड-19 के नोडल अधिकारी रोशन जैकब ने जांच में आरोपों को सही पाया था, जिसके बाद सीएमओ ने इन अस्पतालों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए थे.

यह भी पढ़ें-
'थप्पड़बाज' कलेक्टर रणबीर शर्मा हटाए गए, पर केंद्रीय मंत्री ने पूछा- निलंबन क्यों नहीं?

 टूलकिट केस: संबित पात्रा को रायपुर पुलिस का नोटिस, शाम 4 बजे पूछताछ के लिए पेश होने को कहा



 

Advertisement
Advertisement