scorecardresearch
 

नोएडा: कोरोना के बीच ऑक्सीजन मोबाइल बैंक की शुरुआत, 502 आइसोलेशन सेंटर भी तैयार

वैसे नोएडा प्राधिकरण की तरफ से ऑक्सीजन मोबाइल बैंक की भी शुरुआत की गई है. इस पहल के जरिए अब मोबाइल से फोन कर अधिकारियों से ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सिजन कंसंट्रेटर घर पर ही मंगवाए जा सकेंगे.

Advertisement
X
कोरोना के बीच 502 आइसोलेशन सेंटर तैयार
कोरोना के बीच 502 आइसोलेशन सेंटर तैयार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑक्सीजन मोबाइल बैंक की शुरुआत
  • 502 आइसोलेशन सेंटर भी शुरू
  • श्रमिकों को समय रहते इलाज देने पर जोर

नोएडा में जैसे-जैसे कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है प्रशासन और तीनों प्राधिकरण भी मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से ठीक पहले नोएडा प्राधिकरण ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान की गई अपनी कोशिशों का लेखा-जोखा पेश किया है.

Advertisement

नोएडा प्राधिकरण ने तैयार किए 502 आइसोलेशन सेंटर

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया कि औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए हेल्प डेस्क और बड़े पैमाने पर आइसोलेशन यूनिट तैयार किए गए हैं. 14 मई 2021 तक 6532 कोविड-19 हेल्पडेस्क तैयार किए गए जिसमें प्रत्येक हेल्पडेस्क में कर्मियों के शारीरिक तापमान नापने हेतु थर्मल स्कैनर, ऑक्सीजन स्तर मापने हेतु पल्स ऑक्सीमीटर और सेनिटाइजर इत्यादि की सुविधाएं उपलब्ध हैं. शासन से प्राप्त गाइडलाईन्स के अनुसार औद्योगिक इकाईयों में प्रवेश करने वाले हर अधिकारी और कर्मचारी को हेल्पडेस्क के जरिये स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाता है.

श्रमिकों को सही समय पर सही इलाज देने पर जोर

इन हेल्प डेस्क पर थर्मल स्कैनर के माध्यम से उनका तापमान और ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन स्तर मापा जाता है. यदि थर्मल स्क्रीनिंग और SPO2 में कोई विसंगति पाई जाती है, जोकि कोविड के शुरुआती लक्षण की ओर इशारा करते हैं तो ऐसे अधिकारियों को आइसोलेशन सेंटर से संपर्क कर  वहां भेजा जाता है. सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर में आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं, चिकित्सीय परामर्श के लिए डॉक्टर उपलब्ध हैं जिनसे इन आइसोलेशन सेंटर में भर्ती श्रमिकों को प्रारम्भिक उपचार और जरूरी मदद मिल जाती है. इन आइसोलेशन सेंटर का प्रमुख उद्देश्य है कि औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत श्रमिकों को सही समय पर सही इलाज किया जा सके.

Advertisement

क्लिक करें- नोएडा: कोरोना के आंकड़ों को लेकर लापरवाही पर जिला प्रशासन ने थमाया शारदा अस्पताल को नोटिस 

ऑक्सीजन मोबाइल बैंक की शुरुआत

वैसे नोएडा प्राधिकरण की तरफ से ऑक्सीजन मोबाइल बैंक की भी शुरुआत की गई है. इस पहल के जरिए अब मोबाइल से फोन कर अधिकारियों से ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सिजन कंसंट्रेटर घर पर ही मंगवाए जा सकेंगे. दावा किया जा रहा है कि बताए गए पते पर 2 घंटे में ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को पहुंचा दिया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए  2500 रुपए देने होंगे, वहीं 200 रुपए की जमानत राशि भी जमा होगी. सिलेंडर वापस होने पर जमानत राशि वापस कर दी जाएगी.

वहीं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए 7500 रुपए देने होंगे और जमानत राशि संग आईडी प्रूफ की भी जरूरत पड़ेगी. इसे भी इस्तेमाल करने के बाद वापस करना होगा. इन नंबरों पर कॉल कर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है- 9205691612, 9205691763, 9205691601.

Advertisement
Advertisement