scorecardresearch
 

कोरोना से लड़ने को गरीबों को सीधी मदद पहुंचाएगी योगी सरकार, होगा मुफ्त इलाज

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं. राज्य में 31 मार्च तक सभी पर्यटन स्थल, 2 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश दिया गया है.

Advertisement
X
कोरोना वायरस को लेकर भारत में अलर्ट (फोटो: PTI)
कोरोना वायरस को लेकर भारत में अलर्ट (फोटो: PTI)

Advertisement

  • कोरोना वायरस के चलते यूपी सरकार का फैसला
  • 31 मार्च तक सभी पर्यटन स्थल रहेंगे बंद
  • राज्य में किसी तरह के प्रदर्शन या धरने की इजाजत नहीं

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कुछ नए फैसले लिए हैं. राज्य में 31 मार्च तक सभी पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया है, जबकि 2 अप्रैल तक स्कूल और कॉलेज को बंद रखा गया है. साथ ही ये भी फैसला लिया गया है कि किसी भी संदिग्ध से इलाज का पैसा नहीं लिया जाएगा. भारत में मंगलवार दोपहर तक कोरोना वायरस के कुल 131 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि देश में अबतक इस वायरस की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई है.

कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने गरीबों को आर्थिक मदद करने का फैसला किया है. योगी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि एक कमेटी का गठन किया गया है, जो कि राज्य में गरीबों को आर्थिक मदद पहुंचाने का काम करेगी. ये पैसा सीधे गरीबों के खाते में RTGS के जरिए डाल दिया जाएगा.

Advertisement

कोरोना वायरस के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश सरकार ने ये फैसले लिए...

1. सभी पर्यटन स्थल 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

2. 2 अप्रैल तक राज्य के स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.

3. किसी भी ऐसे कार्यक्रम करने की मंजूरी नहीं है, जिसमें भीड़ एकत्रित हो.

4. प्रदेश के गणमान्य लोगों से लोगों को जागरूक करने की अपील, धार्मिक स्थलों पर भी ज्यादा लोगों को एकत्रित ना होने दें.

5. यूपी में किसी तरह के प्रदर्शन और धरने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

6. कोरोना वायरस से संक्रमित जो भी मरीज़ होगा, उससे इलाज का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा.

7. मुख्यमंत्री की अगुवाई में सभी डिपार्टमेंट सफाई और हाइजीन का ध्यान रखेंगे.

8. राज्य में सभी तरह की परीक्षाओं को रद्द किया गया है.

9. सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फॉर होम पर फैसला लिया जा सकता है, इसपर चीफ सेक्रेटरी फैसला लेंगे.

10. प्राइवेट सेक्टरों से भी अपील की जाती है कि वो वर्क फॉर होम को तवज्जो दें.

कोरोना: मुंबई में विदेश से आने वाले मुसाफिरों पर नजर, हाथ पर लगेगा ठप्पा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में मंगलवार दोपहर तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 15 हो गई है. मंगलवार को ही उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो केस सामने आए हैं. अब देश में 131 पॉजिटिव केस हो गए हैं. सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत दर्जनों राज्यों ने भी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, मॉल बंद करने का फैसला लिया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement