scorecardresearch
 

प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के उसैहत क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के उसैहत क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस अधीक्षक (नगर) मान सिंह चौहान ने बताया कि गढ़िया हरदोपट्टी गांव निवासी ओमपाल सिंह के बेटे अनीत सिंह (25 साल) का अपने चाचा नन्हे सिंह की बेटी पिंकी (18 साल) से कई सालों से प्रेम प्रसंग था. पिंकी किसी रिश्ते से अनीत की बुआ भी थी, इसी वजह से दोनों के परिजन इस संबंध के खिलाफ थे.

Advertisement

चौहान ने बताया कि परिजनों ने प्रेमी युगल को कई बार समझाया और मारा-पीटा भी था. इसके अलावा उनका घर से निकलना भी बंद किया था, लेकिन दोनों चोरी-छुपे एक-दूसरे से मिलते थे.

उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम अनीत और पिंकी अपने घरों से लापता हो गए. उन्हें काफी तलाश किया गया लेकिन कामयाबी नहीं मिली. देर रात शौच के लिए गए गांव के कुछ लोगों ने गांव से बाहर खेत में लगे शीशम के पेड़ पर दुपट्टे से लटकते दोनों के शव देखकर परिजनों को सूचना दी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement