उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के नौचंदी थानाक्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने इस्लाम धर्म कबूल कर निकाह कर लिया. प्रेमी जोड़े ने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए अब हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
इस्लाम धर्म कबूल कर निकाह करने वाले प्रेमी युगल ने तर्क दिया है कि सम्मान और सुरक्षा के लिए उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन किया है. प्रेमी युगल ने इस संबंध में डीआईजी को भी पत्र भेजकर सुरक्षा की मांग की है.
नौचंदी थानाक्षेत्र के जयदेवीनगर निवासी कपिल कुमार का अपनी ही कॉलोनी में रहने वाली रेनू से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन उनके परिजन इसके खिलाफ थे. दोनों ने 11 मई को घर छोड़ दिया और दिल्ली आ गए, जहां दोनों एक मौलाना से मिले और अपना धर्म परिवर्तन कर लिया . इसके बाद दोनों ने नाम बदलकर: कपिल खान और रेनू खान रख लिया.
प्रेमी-प्रेमिका ने धर्म परिवर्तन कर निकाह तो कर लिया, लेकिन अब दोनों के सिर पर जान का खतरा मंडरा रहा है.
- इनपुट IANS