scorecardresearch
 

अवमानना करने वाले विधायक की संपत्ति कुर्क की जाए: अदालत

अमेठी की एक अदालत ने पुलिस को आदेश दिया है कि वह तिलोई के विधायक मोहम्मद मुस्लिम गिरफ्तार करे और उनकी सारी संपत्ति कुर्क करे क्योंकि वह 15 साल पुराने एक मामले में लगातार समन जारी करने के बावजूद अदालत के सामने पेश नहीं हुए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अमेठी की एक अदालत ने पुलिस को आदेश दिया है कि वह तिलोई के विधायक मोहम्मद मुस्लिम गिरफ्तार करे और उनकी सारी संपत्ति कुर्क करे क्योंकि वह 15 साल पुराने एक मामले में लगातार समन जारी करने के बावजूद अदालत के सामने पेश नहीं हुए.

Advertisement

रायबरेली के न्यायिक मस्जिट्रेट न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार सिंह ने तिलोई के विधायक मोहम्मद मुस्लिम को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. विधायक और कुछ अन्य के खिलाफ 15 साल पहले शिवरत्न गंज थाने में मामला दर्ज किया गया था.

विधायक पर आरोप था कि उन्होंने चिलौली गांव में कथित तौर पर सरकारी काम में बाधा डाली और खास वर्ग को दूसरों के खिलाफ उकसाया. गांव में दो समूहों में संघर्ष हुआ था और सार्वजनिक संपत्ति क्षतिग्रस्त हुई थी. अदालत ने विधायक को कई बार समन किया. अमेठी के पुलिस अधीक्षक हीरा लाल ने कहा कि कानून अपना काम करेगा.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement