जौहर विश्वविद्यालय के लिए फर्जी तरीके से जमीन अपने नाम कराने, बिजली का गलत कनेक्शन लेने और फर्जीवाड़े के कई मामलों में फंसे समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. तमाम मामलों में जांच कर रही पुलिस ने आजम खान के रामपुर के घर पर वारंट चिपका दिया है.
रामपुर की अदालत में 2010 में थाना स्वार में धारा 171जी के तहत दर्ज हुए मामले में आजम खान के खिलाफ वारंट जारी किया था.
आजम खान के लिए 11 सितंबर 2019 को अदालत में उपस्थित होने की तारीख तय की गई है. पुलिस ने अभी वारंट आजम खान के घर पर चिपकाया है. इससे पहले गुरुवार को सांसद आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट में बिजली-पानी की चोरी के मामले में मामला दर्ज किया गया था. साथ ही साथ रिजॉर्ट का बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया था.
वहीं, पानी के दुरुपयोग के मामले में जिलाधिकारी ने पहले ही आजम खान के रिजॉर्ट के खिलाफ जांच बैठा दी है. बिजली का कनेक्शन जो फर्जी तरीके से लिया गया था, उस मामले में आजम खान की पत्नी फातिमा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.