scorecardresearch
 

राजा भैया की बढ़ीं मुश्किलें, सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट खारिज

कुंडा के डीएसपी जियाउल हक हत्याकांड में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट खारिज हो गई है. इस रिपोर्ट में हत्याकांड के प्रमुख आरोपियों में शामिल सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को क्लीन चिट दी गई थी.

Advertisement
X

कुंडा के डीएसपी जियाउल हक हत्याकांड में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट खारिज हो गई है. इस रिपोर्ट में हत्याकांड के प्रमुख आरोपियों में शामिल सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को क्लीन चिट दी गई थी.

सीबीआई की विशेष न्यायिक जज श्रद्धा तिवारी ने रिपोर्ट खारिज करते हुए कहा कि इस मामले की विवेचना में सीबीआई ने न सिर्फ खानापूर्ति की बल्कि कई तथ्यों की अनदेखी भी की. उन्होंने सीबीआई को तथ्यों पर गौर करने और नामजद व्यक्तियों की भूमिका के समुचित साक्ष्य जुटाकर मामले की अग्रिम विवेचना करने का निर्देश दिया..

सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को जियाउल की पत्नी परवीन आजाद ने चुनौती दी थी. सीबीआई ने राजा भैया समेत अन्य आरोपियों को क्लीन चिट देते हुए 31 जुलाई 2013 को क्लोजर रिपोर्ट लगाई थी. कोर्ट ने कहा कि जियाउल की पत्नी ने जिन तथ्यों पर आपत्ति उठाई है, सीबीआई ने उसकी समुचित विवेचना नहीं की.

कोर्ट ने कहा कि वादिनी ने बताया कि जियाउल आस्थान गांव में हुए दंगों तथा अवैध खनन की जांच कर रहे थे. इस मामले में उन पर राजनैतिक दबाव था. कोर्ट ने कहा कि सीबीआई ने वादिनी के इस तथ्य की कोई समुचित जांच नहीं की.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement