उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13681 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 2181, नोएडा में 1992 और गाजियाबाद में 1526 कोविड केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान राज्य में कुल 3 मौतें भी दर्ज की गईं. यूपी में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 57355 हो चुके हैं. वहीं, 24 घंटे में 700 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 11,089 कोरोना के नए केस आए थे. वहीं, सोमवार को 8334 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई थी.
उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 1770521 कोरोना के केस आ चुके हैं और 1690226 लोग इस वायरस को हरा चुके हैं. वहीं, अब तक इस खतरनाक वायरस से कुल 22940 मौतें हो चुकी हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बार कोरोना के मरीजों को कम ही अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ रही है. ज्यादातर संक्रमित लोग होमआइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं. अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा, आप कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं तो ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ही डॉक्टरों की सलाह ले सकते हैं. साथ ही राज्य सरकार के कोविड हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर भी संपर्क कर सकते हैं.