scorecardresearch
 

नोएडा में बन रहा ऑक्सीजन प्लांट के साथ कोविड अस्पताल, अडानी ग्रुप भी कर रहा मदद

नोएडा प्राधिकरण द्वारा अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु अडानी ग्रुप के सहयोग से 300 डी-टाईप सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें 100 भरे हुए सिलेंडर जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिये गये हैं. अन्य 200 खाली सिलेंडर अगले दो-तीन दिन में अडानी ग्रुप द्वारा प्राधिकरण को सौंपें जायेंगे. 

Advertisement
X
नोएडा में बन रहा कोविड अस्पताल (सांकेतिक फ़ोटो)
नोएडा में बन रहा कोविड अस्पताल (सांकेतिक फ़ोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोएडा में बन रहा कोविड अस्पताल
  • अडानी ग्रुप भी कर रहा है मदद

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली से सटे नोएडा के अस्पतालों में बेड एवं ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. नोएडा प्राधिकरण एक अस्थाई कोविड अस्पताल तैयार करवा रहा है. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में जिला प्रशासन को सहयोग किया जा सकेगा.  

Advertisement

आपको बता दें कि प्राधिकरण द्वारा नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-21ए में निर्मित शूटिंग रेंज परिसर में मेक-शिफ्ट अस्थाई कोविड अस्पताल स्थापित किया जा रहा है. जहां PSA आधारित ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के साथ 50 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड, सिलेंडर तथा वेंटिलेटर का इंतज़ाम होगा. इसमें अडानी ग्रुप भी मदद कर रहा है.

कोरोना से प्रभावित मरीजों के उपचार की लिए डीएफवाई (Doctors for you ) जो कि दिल्ली आधारित एनजीओ है, के सहयोग से कुशल मेडिकल स्टॉफ को नियुक्त किया जाएगा. प्राधिकरण द्वारा सीएसआर के माध्यम से ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जिसमें अन्य संस्थाओं के साथ अडानी ग्रुप का प्रमुख अंशदान है. ये अस्थाई कोविड अस्पताल 8 मई तक लोगों के प्रयोग में लाने लायक हो जाएगा.

नोएडा में प्राधिकरण द्वारा अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु अडानी ग्रुप के सहयोग से 300 डी-टाईप सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें 100 भरे हुए सिलेंडर जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिये गये हैं. अन्य 200 खाली सिलेंडर अगले दो-तीन दिन में अडानी ग्रुप द्वारा प्राधिकरण को सौंपें जायेंगे. 

Advertisement

गौरतलब है कोरोना संकट के दौर में अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है. ऐसे में नोएडा में बन रहा कोविड अस्पताल मरीजों के इलाज में काफी मददगार साबित होगा. 
 

Advertisement
Advertisement