कोरोना संकट कुछ कम होने के बाद अब दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार भी पाबंदियों में कुछ छूट (UP Unlock News) दे रही है, जो कि आज यानी सोमवार से लागू हो रही हैं. उत्तर प्रदेश में सिनेमा हॉल्स को खोलने की इजाजत दी गई है. इसके साथ-साथ मल्टिप्लेक्स, जिम आदि भी खुल सकेंगे. हालांकि, अभी इन चीजों को हफ्ते में पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक ही खोलने की इजाजत होगी.
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने अपने बयान में कहा है कि सोमवार से सिनेमा हॉल, मल्टिप्लेक्स हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खुल सकते हैं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, इनको सोमवार से शुक्रवार तक खोला जा सकता है. जारी ऑर्डर में यह भी कहा गया है कि ये छूट कंटेनमेंट जोन्स में लागू नहीं होगी. इसके साथ-साथ स्विमिंग पूल्स को फिलहाल बंद ही रखा गया है.
लखनऊ में फिलहाल नहीं खुलेंगे सिनेमा हॉल
राज्य सरकार ने भले ही सोमवार से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमित दे दी है. इसके बावजूद राजधानी लखनऊ में अभी फिल्म देखने के लिए लोगों को इंतजार करना होगा, क्योंकि सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स मालिकों ने इन्हें अभी नहीं खोलने का फैसला लिया है. यूपी सिनेमा एग्जीक्यूटर फेडरेशन के मुताबिक साप्ताहिक बंदी और नई फिल्में ना आने से नुकसान होगा. लखनऊ में आठ सिंगल स्क्रीन और 13 मल्टीस्क्रीन हॉल है. सभी सिनेमा घर मालिकों ने अभी बंद रखने का फैसला किया है.
पढ़ें - कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस की आहट, यूपी में हाई अलर्ट, सीएम योगी ने दिए निर्देश
सिनेमा घर आदि में किन बातों का रखना होगा ध्यान
यूपी सरकार की तरफ से जारी ऑर्डर (Covid relaxation in Uttar Pradesh) के मुताबिक, सिनेमा हॉल, मल्टिप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम के एंट्रेंस पर पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर और सैनिटाइजर होना चाहिए. इसके साथ-साथ कोविड हेल्पडेस्क भी होनी चाहिए. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का भी पालन होना चाहिए, ऐसा कहा गया है.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 128 नए कोरोना संक्रमित मिले थे. फिलहाल यूपी में 2,264 एक्टिव केस हैं. वहीं कोविड रिकवरी रेट 98.5 हो गई है.
बता दें कि दिल्ली ने अनलॉक 6 (Delhi Unlock) के तहत आज से बिना दर्शकों के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम खोलने की अनुमति है. दिल्ली में अभी सिनेमा हॉल्स नहीं खुले हैं.