scorecardresearch
 

यूपीः नोएडा में हटे कोविड प्रतिबंध, कल से खुल सकेंगे सिनेमा हॉल-जिम

प्रशासन के फैसले के बाद नोएडा में अब सिनेमा हॉल, जिम और रेस्टोरेंट खुलने का रास्ता साफ हो गया है. कल यानी 12 फरवरी से सिनेमा हॉल और जिम खुल सकेंगे.

Advertisement
X
खुल सकेंगे सिनेमा हॉल और जिम (फाइल फोटोः पीटीआई)
खुल सकेंगे सिनेमा हॉल और जिम (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोएडा में एक हजार से नीचे आए एक्टिव केस
  • 12 फरवरी से प्रभावी होगा प्रतिबंध हटाने का आदेश

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा के लिए अच्छी खबर है. कोरोना वायरस को लेकर लागू प्रतिबंध नोएडा में हटा लेने का निर्णय प्रशासन ने लिया है. कोरोना मामलों में आई कमी को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है. नोएडा में कोरोना के कुल एक्टिव केस अब एक हजार से भी कम हो गए हैं. कोविड प्रतिबंध हटाने का निर्णय 12 फरवरी से प्रभावी होगा.

Advertisement

प्रशासन के फैसले के बाद नोएडा में अब सिनेमा हॉल, जिम और रेस्टोरेंट खुलने का रास्ता साफ हो गया है. कल यानी 12 फरवरी से सिनेमा हॉल और जिम खुल सकेंगे. नोएडा में कोविड प्रतिबंध हटाए जाने का फैसला यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त होने के ठीक एक दिन बाद ही लिया गया. नोएडा में पहले चरण के 10 फरवरी को मतदान हुआ था.

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की नीति के तहत एक हजार से कम कोरोना केस वाले शहरों को कोविड प्रतिबंधों से ढील दी जानी है. नोएडा में कोरोना केस की तादाद अब एक हजार के नीचे आ गई है. कोरोना केस में आई कमी और एक्टिव केस एक हजार के निर्धारित स्तर से नीचे आने के बाद प्रशासन ने प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला किया.

Advertisement

गौरतलब है कि नोएडा में जनवरी के पहले हफ्ते में कोरोना के एक्टिव केस की तादाद एक हजार के पार पहुंच गई थी. इसके बाद प्रशासन ने कई प्रतिबंध लागू कर दिए थे. प्रशासन ने सभी जिम और स्विमिंग पुल बंद करने के साथ ही बैंक्वेट हॉल में शादियों और अन्य सामाजिक आयोजनों को लेकर भी प्रतिबंध लागू कर दिया था. अब कोरोना केस में आई कमी के बाद प्रशासन ने लागू कोविड प्रतिबंध हटाने का ऐलान कर दिया है.

 

Advertisement
Advertisement