scorecardresearch
 

कोरोना वैक्सीनः नोएडा-बनारस-लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में आज से ड्राई रन

नोएडा-बनारस-लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में होने वाले कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के दौरान तैयारियों का जायजा लिया जाएगा. इस बात का आकलन किया जाएगा कि कोरोना वैक्सीन देने को लेकर तैयारियां कैसी हैं. 

Advertisement
X
यूपी के तमाम जिलों में आज से ड्राई रन (फाइल फोटो-PTI)
यूपी के तमाम जिलों में आज से ड्राई रन (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी के विभिन्न जिलों में आज से ड्राई रन
  • वैक्सीन के ड्राई रन के लिए तैयारियां पूरी
  • जिलाधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज से कोरोना वायरस वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से ड्राई रन होना है. दो सत्रों में होने वाले ड्राई रन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है. 

Advertisement

नोएडा-बनारस-लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में होने वाले कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के दौरान तैयारियों का जायजा लिया जाएगा. इस बात का आकलन किया जाएगा कि कोरोना वैक्सीन देने को लेकर तैयारियां कैसी हैं. 

संभागीय आयुक्तों और जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सीरिंज, वैक्सीन, AEFI (एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन) किट और अन्य लॉजिस्टिक्स समय पर निश्चित स्थान तक पहुंच जाए. 

जारी दिशानिर्देश में कहा गया है कि वेटिंग और ऑब्जर्वेशन एरिया में बैठने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए. यह सुनिश्चित करना होगा कि टीकाकरण टीम 45 मिनट पहले साइट पर पहुंच जाए. 

निर्देश दिया गया है कि ड्राई रन सेशन शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से चलाया जाना है. भंडारण, साइट पर परिवहन और वास्तविक टीकाकरण के दौरान वैक्सीन की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.

Advertisement

नोएडा, गाजियाबाद, बनारस, प्रयागराज, उन्नाव, अलीगढ़, लखनऊ और गाजीपुर सहित अन्य जिलों में वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारी की गई है. प्रयागराज के 6 अस्पतालों में मंगलवार को कोविड वैक्सीन का ड्राई रन होगा. प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज, मंडलीय अस्पताल काल्विन, जीवन ज्योति नर्सिंग होम में कोविड वैक्सीन का ड्राई रन होना है. 

देखें: आजतक LIVE TV

वाराणसी में कोल्डचेन सेंटर तैयार

देश भर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जल्द शुरू होने वाला है तो यूपी में वैक्सीनेशन का समय मकर संक्रांति के दिन से सीएम योगी आदित्यनाथ ने तय कर दिया है. इसी डेडलाइन से शुरू होने वाले यूपी के टीकाकरण अभियान को लेकर अलग अलग जिलों में तैयारियां अंतिम चरण में है. इस कड़ी में वाराणसी में भी तैयारियों के बाबत कोल्डचेन सेंटर पर अत्याधुनिक कोरोना के लिए ही बने आइस लाइन्ड रैफिजरेटर (IRL) को इंस्टाल कर दिया गया है.


 

Advertisement
Advertisement