scorecardresearch
 

बांदा: सड़क किनारे बैठे 2 बच्चों को क्रेन ने रौंदा, ग्रामीणों ने की बसों में तोड़फोड़

बांदा में क्रेन ने सड़क किनारे बैठे दो बच्चो को रौंद दिया. दोनों बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. मामला अतर्रा थाना के झांसी प्रयागराज हाईवे का है. हादसा इतना भीषण था कि बच्चों के शरीर के अंग अगल-थलग हो गए. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल तैनाती किया गया है.

Advertisement
X
बांदा में भीषण सड़क हादसा
बांदा में भीषण सड़क हादसा

यूपी के बांदा में क्रेन ने सड़क किनारे बैठे दो बच्चो को रौंद दिया. दोनों बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. यह देख वहां मौजूद लोग इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे. ग्रामीणों ने वहां से गुजरने वाली गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की.

Advertisement

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तनाव न हो इसके लिए घटनास्थल पर आस-पास के कई थानों की फोर्स की तैनाती कर दी गई है. इस दौरान वहां से बांदा चित्रकूट के सांसद भी गुजर रहे थे और वह भी जाम में फंस गए. उन्होंने भी लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया.

हादसे में बच्चों के अंग हो गए अलग-थलग 

मामला अतर्रा थाना के झांसी-प्रयागराज हाईवे का है. यहां आज दोपहर साढ़े तीन बजे के आस-पास कई लोग सड़क किनारे बैठे थे. तभी तेज रफ्तार क्रेन ने सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के लिए पेड़ से टकरा गई और बगल में बैठे बच्चों को रौंदती हुई निकल गया.

हादसा इतना भीषण था कि बच्चों के शरीर के अंग अगल-थलग हो गए. पुलिस ने क्षत-विक्षत शवों को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

मामले में DSP आनंद पांडेय ने बताया, "आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक क्रेन अतर्रा से बांदा की तरफ जा रही थी. क्रेन के चालक ने सामने से आ रहे वाहन को बचाने में दो लड़कों को कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दी है. वहां शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है."

 

Advertisement
Advertisement