scorecardresearch
 

'बुलडोजर बाबा' को लेकर लोगों की दीवानगी, हाथों पर बनवा रहे हैं बुलडोजर टैटू

अब तक आपने मोदी को लेकर लोगों की दीवानगी देखी थी, अब योगी को लेकर देखिए. लोग बुलडोज़र बाबा से इतने प्रभावित हुए हैं कि अपने हाथों पर बुलडोजर टैटू और 'बुलडोज़र बाबा' का नाम लिखवा रहे हैं.

Advertisement
X
बुलडोज़र टैटू का बढ़ रहा क्रेज़
बुलडोज़र टैटू का बढ़ रहा क्रेज़
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बुलडोजर बाबा का नाम लिखवा रहे हैं लोग
  • टैटू बनवा कर कर रहे हैं योगी आदित्यनाथ का स्वागत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2022 में अपराधियों और माफिया के खिलाफ 'बुलडोजर' चलाने का स्लोगन दिया गया था. इस बुलडोजर को योगी आदित्यनाथ ने अपने चुनावी भाषणों मे जमकर भुनाया भी. उनके समर्थकों ने उन्हें 'बुलडोजर बाबा' का नया नाम भी दे दिया. अब चुनाव में बहुमत से सत्ता में लौटे योगी आदित्यनाथ खुद तो हिट हो ही गए, साथ ही उनका बुलडोजर भी सुपहिट हो रहा है. अब जनता, बुलडोज़र टैटू बनवाकर योगी आदित्यनाथ का स्वागत कर रही है.

Advertisement

वाराणसी में बुलडोज़र टैटू की धूम

बुलडोजर बाबा का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोग यूपी में चुनाव जीतने के बाद अपने हाथों पर बुलडोजर का टैटू बनवा रहे हैं. इतना ही नहीं, बुलडोजर बाबा का नाम भी लिखवा रहे हैं.

बुलडोज़र के साथ बाबा का नाम भी

वाराणसी के अस्सी घाट पर एक टैटू शॉप में ऐसा ही नजारा देखा गया. यहां लोग अपने हाथों पर बुलडोजर का टैटू और बुलडोजर बाबा का नाम लिखवा रहे हैं. बीजेपी समर्थक सुनील कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जितने गुंडे माफिया हैं, सब के ऊपर बुलडोजर चलवा दिया. हमारी बहन बेटी अब सुरक्षित हैं. इसलिए मैंने अपने हाथ पर बुलडोजर बाबा टैटू बनवा लिया है. 

पूरे उत्तर प्रदेश में बढ़ रहा है बुलडोजर बाबा का क्रेज 

टैटू आर्टिस्ट सुमित का कहना है कि जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 में बंपर जीत हासिल की है, लोग हाथों पर टैटू बनवा रहे हैं. मैं आधा दर्जन टैटू बना चुका हूं. लोगों में बुलडोजर बाबा क्रेज बढ़ चुका है. उन्हें चाहने वाले, टैटू बनवा कर दिखा रहे हैं कि बुलडोज़र बाबा आ रहे हैं.

Advertisement
टैटू बनवाकर योगी पर विश्वास जता रहे हैं लोग

देखा जाए, तो अभी तक यह क्रेज प्रधानमंत्री मोदी के लिए देखा जाता रहा है. लोग प्रधानमंत्री मोदी को इतना चाहते हैं कि उनके प्रति अपनी दीवानगी को अलग-अलग अंदाज से बयां करते हैं. हाल ही में महिलाओं की साड़ियों पर भी मोदी की तस्वीर छपी देखी गई थी. महिलाओं ने मोदी प्रिंट की साड़ियां खूब पहनीं थीं. लेकिन ये पहली बार है कि मोदी के अलावा किसी और राजनेता से जनता इतनी प्रभावित हुई हो.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement