गाजियाबाद के कौशांबी में बदमाशों ने लूट के दौरान दिल दहलाने वाली हरकत को अंजाम दिया. कौशांबी में बाइक पर अपने मां-पिता के साथ जा रही पांच साल की बच्ची को बदमाशों ने गोली मार दी.
बदमाशों ने लूट के इरादे से पीड़ित परिवार पर हमला किया. महिला की सोने की चैन खींचकर भागने के दौरान जब बच्ची के पिता ने पीछा करने की कोशिश की, तब बदमाशों ने फायरिंग कर दी . बदमाशों की फायरिंग में बच्ची के पेट पर गोली लग गई. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.