scorecardresearch
 

यूपी: नदी से निकलकर ग्रामीण के घर में पहुंचा मगरमच्छ, दो घंटे तक अफरा-तफरी​ के बाद हुआ ये

लखीमपुर खीरी के मन्नापुरवा गांव में एक ग्रामीण के आंगन में विशालकाय मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रस्सी के सहारे बांधकर बोरे में बंद कर लिया और सुरक्षित शारदा नदी में छोड़ दिया.

Advertisement
X
नदी से निकलकर घर आंगन में पहुंचा मगरमच्छ
नदी से निकलकर घर आंगन में पहुंचा मगरमच्छ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नदी से निकल आंगन में पहुंचा मगरमच्छ
  • वन विभाग ने मगरमच्छ को नदी में छोड़ा

लखीमपुर खीरी के मन्नापुरवा गांव में एक ग्रामीण के आंगन में विशालकाय मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया. गांव के पास ही बहने वाली शारदा नदी से निकलकर यह मगरमच्छ आंगन तक पहुंच गया था. फौरन इसकी सूचना वन विभाग को दी गई और कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर मगरमच्छ को वापस नदी में छोड़ दिया.

Advertisement

घर के आंगन में पहुंचा मगरमच्छ 

रात करीब 12 बाजे संतोष कुमार अपने बच्चे के साथ आंगन में छप्पर के नीच एक चारपाई पर सो रहे थे. उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी,  तभी उन्होंने आंगन में मगरमच्छ देखा. फिर घर से सभी लोग शोर मचाने लेगे और भागकर बाहर आ गए और तब गांव के अन्य लोगों को भी यह खबर मिली.

मगरमच्छ दिखने से दहशत का माहौल 

घर के आंगन में मगरमच्छ के निकलने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम सुबह मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रस्सी के सहारे बांधकर बोरे में बंद कर लिया और मगरमच्छ को सुरक्षित शारदा नदी में छोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि यह मगरमच्छ शारदा नदी से निकलकर यहां तक आ पहुंचा था. बरसात के दिनों ने मगरमच्छ रिहाइशी इलाकों में आ जाते हैं. 

Advertisement

वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़कर नदी में छोड़ा 

गांव वालों का कहना है कि यह पूरा इलाका जंगल और नदी से घिरा हुआ है. इसलिए कई बार खतरनाक जानवर गांव में चले आते हैं. मगरमच्छ के गांव में आने को लेकर गांव वालों ने कहा कि पहले भी ऐसी घटनाएं होती रही हैं. बहरहाल मगरमच्छ को सुरक्षित नदी में छोड़ने से गांव वालों ने राहत की सांस ली है. 

 

Advertisement
Advertisement