scorecardresearch
 

Bareilly News: हाईटेंशन तार की चपेट में आई कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली, पांच झुलसे

बैक करते समय ट्रैक्टर के पीछे लगा लोहे के पाइप हाईटेंशन लाइन से टकरा गया जिससे यह हादसा हुआ. गनीमत यह ही कि ट्रैक्टर में बैठे ज्यादातर श्रद्धालु नीचे उतर चुके थे. जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि ट्रैक्टर पर सवार भी कांवड़िये दातागंज के रहने वाले थे.

Advertisement
X
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 5 कांवड़िये झुलसे (फोटो-आजतक)
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 5 कांवड़िये झुलसे (फोटो-आजतक)

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 5 कांवड़िए झुलस गए. यह घटना उस समय हुई जब फरीदपुर क्षेत्र में स्थित बाबा मंदिर से जलाभिषेक करके अपने गांव दातागंज बदायूं लौट रहे थे. स्थानीय लोगों की मदद से सभी कांवड़ियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज और डीएम शिवाकांत द्विवेदी भी जिला अस्पताल कांवड़ियों का हाल जानने पहुंचे. 

Advertisement

घायल कांड़विये गंगाचरण ने बताया कि ट्रैक्टर को भट्टे के अंदर किया जा रहा था. बैक करते समय ट्रैक्टर के पीछे लगा लोहे का पाइप हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे यह हादसा हुआ. गनीमत यह ही कि ट्रैक्टर में बैठे ज्यादातर श्रद्धालु नीचे उतर चुके थे. जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि ट्रैक्टर पर सवार भी कांवड़िये दातागंज के रहने वाले थे. ये सभी फरीदपुर के सिद्ध बाबा पर जलाभिषेक के लिए जा रहे थे.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ डॉक्टर बलबीर सिंह का कहना है कि सभी की हालत ठीक है. जल्द ही इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. डॉक्टरों का कहना है कि एक बच्चा 9 प्रतिशत ही झुलसा है. सभी कांवड़िए की हालत खतरे से बाहर है. किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है. 

Advertisement

इस मामले पर जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि बदायूं जिले के दातागंज के गांव के निवासी कावड़िये ट्रैक्टर-ट्रॉली से फरीदपुर के सिद्ध बाबा पर जलाभिषेक के लिए जा रहे थे. ये लोग मंदिर के करीब पहुंच गए थे. इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली की छतरी में लगा पाइप हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया और इससे ट्रॉली में बैठे पांच लोग झुलस गए. आंनद उम्र 16,  संजीव उम्र 13, नेत्रपाल उम्र 18, ओमवीनदर उम्र 14, गंगासरन उम्र 17 गांव सेनपुर , दांतागंज , बदायूं जिले के सभी निवासी हैं.

Advertisement
Advertisement