मंगलवार को पूरे देश ने देखा कि कैसे दिल्ली के चिड़ियाघर में सफेद बाघ के बाड़े में एक युवक गिर जाता है और करीब 10 मिनट तक वह मौत के सामने हाथ जोड़ता रहता है लेकिन चिड़ियाघर प्रशासन की लापरवाही तो देखें उसे बचाने कोई नहीं आता. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली से 108 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी एक बड़ी लापरवाही की घटना हुई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक घटना जिले के शिकारपुर पुलिस थाना के कुतुबरपुर गांव के पास सोमवार की शाम में हुई. बस शिकारपुर से जहांगीराबाद जा रही थी. सीनियर एसपी अखिलेश मीणा ने बताया कि बस में करीब 60 यात्री सवार थे. एक यात्री 5 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर ले जा रहा था. सिलेंडर में विस्फोट तब हुआ जब बस में सफर कर रहे एक व्यक्ति ने सिगरेट जलाई. बस में सफर कर रहे लगभग सभी लोग इस विस्फोट में झुलस गए. अधिकारियों के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
सीनियर एसपी अखिलेश ने बताया, ‘हमने फटे सिलेंडर को बरामद किया है. इसमें लिकेज था और किसी ने बस के अंदर सिगरेट जलाई. जलती सिगरेट के सिलेंडर से निकलती गैस के संपर्क में आने पर ही यह ब्लास्ट हुआ.’
उन्होंने बताया, ‘मंगलवार शाम तक महिलाओं और बच्चों समेत मृतकों की कुल संख्या 11 है. बुरी तरह से घायलों को बुलंदशहर नहीं बल्कि दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया क्योंकि बुलंदशहर में जलने पर उचित इलाज की व्यवस्था नहीं है.’
बुरी तरह से झुलसे 50 लोगों को दिल्ली के लोकनायक, राम मनोहर लोहिया और सफदरजंग, मेरठ मेडिकल कॉलेज और बुलंदशहर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एक स्थानीय निवासी राजीव कुमार ने बताया, ‘घटना के फौरन बाद आसपास के इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घटना स्थल पर वो 20-25 मिनट के भीतर पहुंच गए.’