scorecardresearch
 

शादीशुदा महिला से प्रेम का मामला, दलित युवक को पंचायत ने दी फांसी

यूपी के बुलंदशहर के नागला टोटा में एक दलित युवक को पंचायत ने सरेआम फांसी दे दी. मामला युवक का एक शादीशुदा महिला से संबंध का था.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

यूपी के बुलंदशहर के नागला टोटा में एक दलित युवक को पंचायत ने सरेआम फांसी दे दी. मामला युवक का एक शादीशुदा महिला से संबंध का था.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है, लेकिन कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. युवक के एक पारिवारिक सदस्य के मुताबिक मृत युवक लाला को पहले पंचायत ने पीटा और उसके बाद फांसी पर लटका दिया.

लाला के चाचा सुरेंदर ने कहा, 'लाला और उक्त महिला शादी से पहले एक दूसरे के साथ संबंधों में थे, लेकिन छह महीने पहले महिला लाला के साथ भाग गई और दोनों कुछ दिन तक देहरादून में साथ रहे.'

सुरेंदर ने बताया कि मंगलवार को लाला उससे मिलने गया था, लेकिन महिला के पति ने उसे पकड़ लिया. हल्ला होने के बाद गांववाले इकट्ठे हो गए और लाला को बांध दिया. इसके बाद लाला को सरेआम पेड़ से लटका दिया गया, ताकि पूरा गांव देख सके. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

बुलंदशहर के एसएसपी ने कहा, 'हमें इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.'

Advertisement
Advertisement