यूपी के बुलंदशहर के नागला टोटा में एक दलित युवक को पंचायत ने सरेआम फांसी दे दी. मामला युवक का एक शादीशुदा महिला से संबंध का था.
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है, लेकिन कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. युवक के एक पारिवारिक सदस्य के मुताबिक मृत युवक लाला को पहले पंचायत ने पीटा और उसके बाद फांसी पर लटका दिया.
लाला के चाचा सुरेंदर ने कहा, 'लाला और उक्त महिला शादी से पहले एक दूसरे के साथ संबंधों में थे, लेकिन छह महीने पहले महिला लाला के साथ भाग गई और दोनों कुछ दिन तक देहरादून में साथ रहे.'
सुरेंदर ने बताया कि मंगलवार को लाला उससे मिलने गया था, लेकिन महिला के पति ने उसे पकड़ लिया. हल्ला होने के बाद गांववाले इकट्ठे हो गए और लाला को बांध दिया. इसके बाद लाला को सरेआम पेड़ से लटका दिया गया, ताकि पूरा गांव देख सके. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बुलंदशहर के एसएसपी ने कहा, 'हमें इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.'