scorecardresearch
 

उच्च वर्ग के साथ खाना खाने पर दलित की नाक काटी

उत्तर प्रदेश के जालौन में जाति हिंसा का मामला सामने आया है. उच्च परिवारों के साथ खाना खाने पर दलित आदमी की नाक काट दी गई.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के जालौन में जाति हिंसा का मामला सामने आया है. उच्च परिवारों के साथ खाना खाने पर दलित आदमी की नाक काट दी गई.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, जालौन के सुरपाती गांव में मजदूर अमर सिंह अपने मालिक के साथ एक शादी में गया. उसी समारोह में उसने खाना भी खाया, जिसके बाद कुछ लोगों ने वहां हंगामा भी किया. बीएसपी नेता दद्दू प्रसाद के हवाले से लिखा गया, 'दुल्हन के परिवार के कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति‍ जताई और दूसरे मेहमानों ने भी जब देखा कि दलित उनके साथ ही खाना खा रहा है तो वह बिना खाए ही जाने लगे.'

वहां उच्च परिवार को अमर सिंह को बोलते हुए सुना गया, 'तुमने हमारी नाक कटवा दी. अब हम तुम्हारी नाक काटेंगे.' इसके बाद उन्होंने उसे जबरदस्ती पकड़ा और चाकू से उसकी नाक काट दी. उसकी नाक से बुरी तरह खून बहने लगा, उसे आनन-फानन में झांसी के अस्पताल ले जाया गया. झांसी के डीआईजी एके सिंह ने मामला दर्ज किया. हालांकि, गांव वालों का कहना है कि अभी तक भी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. रखूखदार लोग होने के कारण पुलिस ने मामले को दबा दिया.

Advertisement

आपको बता दें कि इस गांव में दलित लोगों को उच्च वर्ग के बर्तनों को छूने का भी अधिकार नहीं है. उन्हें एक ही कुएं से पानी भरने की भी मनाई है.

Advertisement
Advertisement