scorecardresearch
 

मुंबई में गिरफ्तार हुआ दाऊद का करीबी साथी

माफिया सरगना दाउद इब्राहिम के एक करीबी साथी को लखनऊ पुलिस और यूपी के आतंकवाद रोधी दस्ते ने संयुक्त अभियान में मुंबई में गिरफ्तार कर लिया है. दाउद का साथी तारिक परवीन 2008 में जेल से जमानत के बाद पहचान बदलकर रह रहा था.

Advertisement
X

माफिया सरगना दाउद इब्राहिम के एक करीबी साथी को लखनऊ पुलिस और यूपी के आतंकवाद रोधी दस्ते ने संयुक्त अभियान में मुंबई में गिरफ्तार कर लिया है. दाउद का साथी तारिक परवीन 2008 में जेल से जमानत के बाद पहचान बदलकर रह रहा था.

Advertisement

लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशस्वी यादव ने बताया कि दाउद के करीबी साथी तारिक परवीन को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. तारिक मुंबई में दाउद की बहन सारा के स्वामित्व वाली इमारत के एक मकान में रहता था.

उन्होंने बताया कि तारिक को साल 2004 में दुबई से प्रत्यर्पण के जरिए मुंबई लाया गया था. साल 2008 में वह जेल में बीमार पड़ गया था, जिसके बाद उसी साल जमानत पर छूटने के बाद उसने अपनी पहचान बदल ली थी. यादव ने बताया कि लखनऊ पुलिस ने तारिक को 16 साल पुराने उस मामले में गिरफ्तार करने के लिए गई थी, जिसमें 1999 में मुंबई के तब के मेयर की हत्या की गई थी. उसके गिरोह के सदस्यों को एके-47 रायफल और अन्य हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement