बीजेपी से निष्कासित हुए दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने अपने खिलाफ दर्ज घरेलू हिंसा के मामले में सफाई पेश की है. आज तक से बातचीत में स्वाति ने कहा कि ये लगभग आठ साल पुराना मामला है. स्वाति ने दावा किया, 'इस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगी थी, जिसमें उन लाेगों ने ये बोला है कि हमने गुस्से में स्वाति सिंह का नाम लिया था.'
स्वाति सिंह ने बताया कि जब उनके भाई-भाभी के बीच विवाद हुआ था, तब वे अपने मायके में रह रही थीं क्योंकि वे प्रेग्नेंट थीं. पति से झगड़े को लेकर उन्होंने कहा
कि हर घर में ऐसी लड़ाई होती है. हम भी पति-पत्नी हैं. हमारे बीच भी ऐसी लड़ाई हो जाती है. इसका मतलब ये नहीं कि बात ऐसी कुछ हो गई है.
जब स्वाति से ये पूछा गया कि उनके खिलाफ पुराने मुकदमे सामने आ रहे हैं, इनके पीछे कौन हो सकता है तो उन्होंने कहा कि आप लोग चेक कर सकते हैं कि आठ साल पुराने मामले में से मेरा नाम हटा दिया गया था.