भद्दी टिप्पणियों से आहत बीजेपी के निष्कासित नेता दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह रविवार को इस मामले में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक से मिलीं. स्वाति सिंह और दयाशंकर की मां ने राज्यपाल से मुलाकत कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.
करीब 20 मिनट तक स्वाति और उनका परिवार राज्यपाल के साथ रहा. इस ज्ञापन में उन आपत्तिजनक नारों का भी जिक्र किया गया है, जो मायावती के समर्थकों ने उनके खिलाफ लगाए थे. मुलाकात के बाद स्वाति ने कहा, 'मैंने राज्यपाल जी को वक्त देने के लिए धन्यवाद दिया. मैंने उनसे वही बात कही जो मैं लगातार मीडिया में कही रही हूं. वही शिकायत लेकर मैं उनसे भी मिली. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वो मेरी बात ऊपर पहुंचा देंगे. स्वाति ने बसपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग भी की.
स्वाति सिंह ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल को एफआईआर की कॉपी भी सौंपी. स्वाति के साथ उनकी मां और दयाशंकर सिंह की मां भी मौजूद थीं. इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दयाशंकर की मां, पत्नी और बेटी के बारे में आपत्तिजनक बयान देने के मामले में अपनी पार्टी के नेता नसीमुद्दीन सिद्दकी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि नसीमुद्दीन ने कुछ गलत नहीं किया, बल्कि उसके नारों का गलत मतलब निकाला गया.