बीजेपी से निष्कासित दयाशंकर सिंह को कोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने गुरुवार को दयाशंकर सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने इसके साथ ही राज्य सरकार से इस प्रकरण पर पांच अगस्त तक काउंटर जवाब मांगा है.
अब मामले की अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी. दरअसल बीएसपी की अध्यक्ष मायावती पर अमयार्दित टिप्पणी करने के मामले में नामजद दयाशंकर सिंह ने हाईकोर्ट में गिरफ्तारी से बचने के साथ ही अपने खिलाफ एफआईआर को रद्द करने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की थी.
जेल जा सकते हैं दयाशंकर सिंह
जानकारी के मुताबिक इस याचिका में बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर गलत तरीके से टिप्पणी के मामले में दर्ज एफआईआर को चुनौती दी है. जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी पर भी रोक लगाने की मांग की थी. तो वहीं अब ये माना जा रहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत नही मिलने के बाद दयाशंकर सिंह का जेल जा सकते हैं. फिलहाल सीजेएम लखनऊ की कोर्ट से दयाशंकर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जा चुका है. अब पुलिस उनकी गिरफ्तारी न होने पर कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी में है.
'दयाशंकर सिंह को अरेस्ट क्यों करना चाहते हैं?'
हाईकोर्ट में दयाशंकर की याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने उनका पक्ष रखा और कहा कि कोर्ट ने स्टेट काउंसिल से पूछा है कि आप क्यों अरेस्ट करना चाहते हैं? उधर इसके विरोध में बसपा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने दयाशंकर सिंह की याचिका का विरोध किया और कहा कि कोर्ट ने इस पूरे मामले में किसी प्रकार का स्टे नहीं दिया है. दयाशंकर सिंह की ओर से याचिका दाखिल करने वाले अधिवक्ता दिलीप कुमार श्रीवास्तव की याचिका में कहा गया था कि दयाशंकर सिंह निर्दोष हैं. रिपोर्ट से स्पष्ट है कि उनके खिलाफ कोई अपराध नहीं बनता.
याचिका में ये भी कहा गया था कि यह घटनास्थल मऊ में है तो लखनऊ में प्राथमिकी कैसे दर्ज की जा सकती है. साथ ही एससी-एसटी अधिनियम के तहत भी कोई अपराध नहीं बनता. याचिका के अनुसार दयाशंकर को राजनीतिक रंजिश की वजह से फंसाया जा रहा है.
फिलहाल राज्य सरकार को पांच अगस्त तक अपना काउंटर यानी एफिडेविट दाखिल करना है. इस बीच कोर्ट ने दयाशंकर सिंह को कोई राहत नही दी है. दयाशंकर सिंह को किसी तरह की राहत अब 8 अगस्त को ही मिलने की संभावना है.